Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021/Jharkhand Ration Card Online Application

 




Jharkhand Ration Card Apply

राशन कार्ड है जो किसी सरकार की ओर से जारी किया जाता है। यह कार्डधारक को भोजन या अन्य सामान प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है झारखंड राज्य राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है सरकार द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया कर दिया गया है अब आप घर बैठे अपने इंटरनेट के माध्यम से राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं और जल्द आपका राशन कार्ड  बनकर दे दिया जाएगा राशन कार्ड के माध्यम से झारखंड के सभी गरीब नागरिक सरकार द्वारा सरकारी राशन की दुकान में भेज से जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं चीनी चावल प्रेषण किरोसन तेल,. Rashn कार्ड रहने पर  निर्दरित दरो में खरीद  सकते हैं 




 

 Jharkhand Ration Card Form


दोस्तों आप अभी तक नया राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो अपने ई डिस्टिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करके राशन कार्ड को आप कई कामों में उपयोग कर सकते हैं जैसे आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में लेबर कार्ड बनाने में ड्राइवरी लाइसेंस बनाने में पैन कार्ड जैसे गवर्नमेंट स्कीम में काम में उपयोग कर सकते हैं राशन कार्ड को कई श्रेणी में बांटा गया है 

हम जानेंगे कि Slot Book  करने का प्रक्रिया 





आप राशन कार्ड  ऑफिसयल वेबसाइट पर जाए।(https://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation)

  • ऑनलाइन सेवा पर किलिक करे 

  •  Book a slot पर क्लिक करे

  • उसके बाद में Select Slot Timing पर क्लिक करके अपना Timing चुने।

  • Enter Mobile No.पर क्लिक करके वहा पर अपना MobileNo डाले 

  • Captcha डाल कर Submit करने बाद आपका Slot Book हो जाएंगे और आपको  Slot no मिलेगा  उस slot no को ऑनलाइन फॉर्म भरने में लगेगा।


राशन कार्ड  अप्लाई करने का प्रकिर्या

दोस्तों राशनकार्ड अप्लाई करने के लिये खाध सार्वजनिक वितरण के ऑफिसयल वेबसाइट पर जाये । ऑफिसयल वेबसाइट पर जाने  के बाद  मीनू बार मे  ऑनलाइन सेवा लिखा होग। उसमें क्लिक करने पर एक drop down मीनू ओपेन होगा 




  •  उसमे  से ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे। तो दोस्तों आपके सामने एक नई पेज ओपेन होगा। 

  • उसमें कुछ विवरण को पढ़े या आप पेज के नीचे करे ।नीचे करने के पर Proceed  पर क्लिक करे 



1. दिए गए DROPDOWN  मे से  गतिविधि का चयन करे: -

आप एक बार मे किसी की एक ही का चयन कर सकते है |


A) डीलर का मोड़


B) परिवार के सदस्य को जोड़ना


C) परिवार के सदस्य को हटाना


D) नाम में सुधार करना


E) कार्ड का प्रकार बदल रहा है


F) मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन


G) बैंक खाता संख्या में सुधार या परिवर्तन


H) यू आप में सुधार या परिवर्तन


चयन करने के बाद submit करने पर नई पेज औपेन होगा पेज को नीचे करने के पर proceet पर सिलिक करे।



2. अगले पेज मे आपका Slot Allotment Registration No. और मोबाइल नंबर करना है क्योकि मोबाइल नंबर पर आपको एसएमएस के दोवरा की जानकारी मिल सकती है submit करने पर rashn card new Registration form open होगा ।फॉर्म को सही सही फील करते समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, सही सही भरे




3. आपका चुना गया आवेदन के अनुसार आपको फॉर्म भरकर उसे पूरा करना होगा। रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें |


4. क्लिक करने के बाद कंफर्मेशन पेज - ओके / कैंसिल करें |यदि ओके बटन पर क्लिक करेगे तो फिर Acknowledgment No.यदि रद्द करें बटन पर क्लिक करेगे तब आपका आवेदन अस्वीकार हो जाएगा |



5. Acknowledgment No.पूर्व मे स्थिति जानने के लिय नोट कर कर ले ले |भरा हुआ फॉर्म F आप प्रिंट निकाल लें |



7. Form के साथ RationCard का प्रिंट आउट और संबन्धित Document संलग्न करे और संबन्धित BSO Office मे जाकर जमा कर दे तथा office से प्राप्ति रसीद प्राप्त कर ले |



8 के साथ आवेदन की आवश्यकता के अनुसार प्रिंट किए गए फॉर्म के साथ छायाप्रति लगानें |



9. आवेदन की स्थिति जानने के लिय : check status पर क्लिक करे |



10. अगले पेज में, आप अपना RationCard नंबर और Acknowledgment No. दर्ज करके स्थिति की जाँच कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments