हेलो दोस्तों क्या आपको पता है E Kalyan scholarship के बारे में चलिए अगर आपको पता नहीं है तो आपको हम बता दें की ई कल्याण स्कॉलरशिप झारखंड सरकार के द्वारा वैसे बच्चों के लिए जो अपने आगे का पढ़ाई पूरा नहीं कर पाता है आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के पढ़ाई को पूरा करने के लिए झारखंड सरकार ई कल्याण स्कॉलरशिप के माध्यम से बच्चों को स्कॉलरशिप दिया जाएगा और बच्चे आपने पढ़ाई को पूरा कर सके
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप छात्रवृति स्कीम काफी सालों से चल रहा है छात्र- छात्राएं भी इसका फायदा उठा सकते हैं हर साल के भारती इस साल में भी झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आप भी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं
तो मैं आज आप सभी को इसी विषय पर बात करने जा रहा हूं E Kalyan scholarship क्या है और उसे कैसे भरें आप सभी को इसके बारे में पूरा जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से जरूर पढ़ें
E kalyan jharkhand scholarship 2020-21 last date
e Kalyan Jharkhand Scholarship 2021
हेलो दोस्तों आपको बता दूं झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है इसके लिए आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होना चाहिए और झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रधान किया जाएगा
तो दोस्तों हम सबसे पहले आपको स्कॉलरशिप को कितने प्रकार में बांटा गया है यह बता तू ताकि आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत ना हो
Pre matric Scholarship
post matric (Within State) Scholarship
post matric( Outside of state) Scholarship
को तीन खंड में बांटा गया है आउट स्टेट का मतलब यह है कि आप झारखंड का निवासी हैं पर अपनी आगे का पढ़ाई कोई दूसरे राज्य में कर रहे हैं
Jharkhand e Kalyan scholarship online registration documents
E Kalyan scholarship भरने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.
Marksheet
bonafide certificate ( यह सर्टिफिकेट आपके कॉलेज स्कूल से मिलेगा)
कोई भी बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए और उसमें Accountआधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए
Passport Size Photo
आपके पास Caste Crrtificate,Income Crrtificate, एंड Residential Crrtificate जो आपके प्रमाण पत्र की वैधता 1 अप्रैल 2020 से होना चाहिए
10th /12th उससे ऊपर पढ़ते होंगे तब आप इस फार्म भरने के पात्र हैं
Online registration E Kalyan scholarship 2021 form
दोस्तों आपको सबसे पहले हम बता दें कि ऊपर दर्शाए हुए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध होने के बाद आप अब अपने से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या आपने नजदीकी साइबर कैफे मैं जाकर आवेदन कर सकते हैं तो हम जानते हैं कि झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप भरने की प्रक्रिया जानेंगे
सबसे पहले आपको एक कल्याण ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर देखें स्टूडेंट लोगिन दिखेगा वहां पर क्लिक करना है ( रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें https://ekalyan.cgg.gov.in/ )
स्टूडेंट लॉगइन पर क्लिक करने के बाद आप आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर Sign up और Sign in ऑप्शन मिलेगा अगर आप स्कॉलरशिप के लिए पहली बार आवेदन दे रहे हैं तो आप Sign up पर क्लिक करें
Sign up क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम फादर्स नेम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड अपना बना ले और और Captcha डालकर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें
तो आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा
अगर आप पहले से Sign up कर लिए होंगे तो आप Sign in पर क्लिक करें
तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसने अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड , Captcha डालकर Sign in कर ले
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म Pega ओपन होगा उसमें सही सही डाक्यूमेंट्स को फील करेंगे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके तो आपका सम्मिट प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी
E-Kalyan scholarship Application Form fill- करने के बाद आपको इससे प्रिंट करना है और उसमें अपना माता-पिता या घर का कोई गार्जियन से हस्ताक्षर करा कर उसका Scan copy गोपी को अपलोड करना है अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा
तो फ्रेंड बसही है झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया
तो मुझे आशा है कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा आपको यह भी पता चल गया होगा कि ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें आपको ए आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अपने फ्रेंड को शेयर जरूर करें आपको यहां पर सरकारी योजना मैं जानने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को थैंक्स
For Any Technical Queries, contact
elpdesk No: 040-23120591,040-23120592,040-23120593 (10:30 am to 5:00 pm
Monday to Saturda only on working days) E-mail: helpdeskekalyan [at] gmail [dot] com
0 Comments